बीजेपी में आते ही बदल गए बुक्कल नवाब, हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की, MLC का जो मिला है टिकट
April 17, 2018 [Published By] : sanjiv kushwahaलखनऊ. बीजेपी में आने के बाद बुक्कल नवाब बदल गए हैं। अपनी भगवान भक्ति और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बुक्कल नवाब मंगलवार को अचानक लखनऊ के हजरतगंज के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पहुंचे और उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किये। पूजा अर्चना की और मंदिर को घंटा चढ़ाया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी आस्था जुडी है हनुमान जी में, वो इसीलिए बड़े मंगल पर भंडारे भी कराते है। इसका राजनीती से कोई लेना देना नहीं है।
बुक्कल नवाब ने कहा हमारे पूर्वज हमेशा से हनुमान की पूजा करते रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा अयोध्या में राममंदिर बनेगा।
बुक्कल नवाब ने कहा वो हमेशा हनुमान मंदिर आते रहे हैं। हमेशा बड़े मंगल को भंडारे कराते रहे है इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। उनका कहना है उनकी आस्था जुडी है हनुमान जी से।